शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा यमुनानगर जिले में (जगाधरी) में 9 से 11 अक्टूबर, 2024 को आयोजित करवाई गई हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली योगा और टेनिस प्रतियोगिता में रोहतक जिले के खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर रोहतक जिले का नाम रोशन किया l
टीम के इंचार्ज डॉक्टर जनक राज ने बताया कि कड़े मुकाबले में आयु वर्ग अंडर -14 वर्ष में लड़कों की योगा टीम मामूली अंतर (आधे नंबर से) चौथे स्थान और आयु वर्ग अंडर – 17 वर्ष में भी लड़कों की टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा, इसके अलावा आयु वर्ग अंडर -14 वर्ष में टिंकू और आयु वर्ग अंडर -19 वर्ष में दीपांशु का चयन नेशनल स्कूली योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है और राज्य स्तरीय स्कूली लॉन टेनिस में आयु वर्ग अंडर- 14 वर्ष और आयु वर्ग अंडर -17 वर्ष दोनों में रोहतक जिले की टीम प्रथम स्थान पर रही।
वहीं आयु वर्ग अंडर – 14 वर्ष में प्रांजय और लोकेश व आयु वर्ग अंडर-17 वर्ष में वीर सिंह और दिव्य मलिक का चयन नेशनल स्कूली लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है l
राज्य स्तर पर योगा और लॉन टेनिस खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मालिक, खंड शिक्षा अधिकारी रंजना दलाल, राकेश सिवाच, मुकेश कुमार आदि ने सभी खिलाड़ियों, टीम इंचार्ज डॉक्टर जनक राज, फारुल और टेनिस टीम के इंचार्ज पांडियन व उनके कोच को बधाई दी और नेशनल स्तर पर इससे भी अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया l