बहादुरगढ़। एक दिन पुराने विवाद में शहर के छोटूराम नगर में एक कार सवार युवक की गाेली मारकर हत्या कर दी। वह अपने दाेस्त के साथ कार में सीएनजी भरवाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। अचानक सामने से बाइक सवार पांच युवक आये और उन्होंने कार को घेर लिया। युवकों ने कार काे घेरकर गोली चलाई। युवक के सर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर में रहने वाले दीपक के रूप में हुई। दीपक मूलरूप से बिहार का रहने वाला था और बहादुरगढ़ में एक फैक्ट्री सिक्योरिटी गार्ड था।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एफएसएल ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है मृतक दीपक का रविवार शाम को एमआईई में कोई झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस वारदात के कारण और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।
बता दें कि छोटूराम नगर में रहने वाला 22 वर्षीय सूरज पुत्र शंभूपाल अपने मित्र देवीलाल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे अपने घर से भोजन उपरांत अपनी वैगन-आर कार में सीएनजी डलवाने दिल्ली जा रहा था। रास्ते में ही पीछे से 5-6 अज्ञात बदमाश आए और एक युवक ने सूरज की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी, जिसमें उसकी माैके पर ही माैत हाे गई।
बताया गया कि हत्यारों ने सूरज और उसके साथी देवीलाल को कार में डाल लिया और भागने लगे। विरोध करने पर देवीलाल को गोली मारनी चाही। इत्तफाक से पिस्टल की मैग्जीन निकल गई। इस बीच स्पीड ब्रेकर पर कार तेजी से उछलने पर कार का शीशा खोल देवीलाल बाहर कूद गया। शोर मचने पर भीड़ एकत्रित होती देख हत्यारे मौके से फरार हो गए। थोड़ी दूर पर ही सीएनजी खत्म होने पर कार बंद हो गई। इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
मृतक के दोस्त देवीलाल ने बताया कि सभी युवक नशे में धुत लग रहे थे। कुछ दूरी पर अचानक सीएनजी खत्म होने पर हत्यारे कार व सूरज के शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले सूरज का किसी को बात को लेकर एमआईई औद्योगिक क्षेत्र में कुछ दिन पहले युवकों से विवाद हुआ था। उन्हीं युवकों ने सूरज की गोली मारकर हत्या की है। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एसपी वसीम अकरम व डीएसपी अरविंद दहिया पहुंचे। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल भेज दिया। बिहार परिवार को सूचना दे दी है।
वारदात के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। और न ही बदमाशों की पहचान हो सकी। मृतक सूरज के दो भाई व एक छोटी बहन है। पिता सेक्टर-16 में किसी फैक्ट्री में कार चलाते हैं। वहीं, सीआईए ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है। अभी पुलिस इसी मामले को हत्या से जोड़कर चल रही है, लेकिन पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कही सूरज का पुराना कोई और विवाद तो नहीं था। फिलहाल, हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर पता लगाने का प्रयास कर रही है।