Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणा4 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को पुलिस...

4 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, पढ़ें- पूरा मामला

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मारपीट करने व जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 पुलिस की टीम ने मारपीट करने व जानलेवा हमला करने के आरोप में बिट्टू उर्फ़ भारत शर्मा उर्फ़ भरत पंडित पुत्र रमेश चन्द वासी माजरा जिला कैथल हाल वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 सितम्बर 2020 को थाना केयूके पुलिस को दिए अपने बयान में लवली उर्फ बदल पुत्र नरेंद्र वासी सरस्वती कालोनी खेडी मारकंडा थानेसर ने बताया कि वह मेहनत मजूदरी का काम करता है ।  6 सितम्बर 2020 को वह अपने दोस्तों के साथ शान्तिनगर में पार्टी समारोह मे गया हुआ था। जब वह वापस अपने घर के लिए आ रहे थे। थर्ड गेट रेलवे फाटक से पहले देवी मन्दिर के सामने तीन चार मोटरसाइकिलों पर 5/6 लड़के आए। उन्होंने उनका रास्ता रोककर उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने उसको बचाने की कोशिश की तो एक लड़के ने अपने हाथ में पकड़ा चाकू से उसके एक दोस्त को जान से मारने की नीयत से उसकी छाती मे चाकू से हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर वह उनको जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। चाकू लगने की वजह से उसको एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच में उप निरीक्षक राज पाल को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

10 अक्टूबर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, मन्दीप कुमार, प्रवीन कुमार व सिपाही सतवीर की टीम ने पुलिस की टीम ने मारपीट करने व जानलेवा हमला करने के आरोप में बिट्टू उर्फ भारत शर्मा उर्फ भरत पंडित पुत्र रमेश चन्द वासी माजरा जिला कैथल हाल वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था तथा उसके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेजा दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular