हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस को हराते हुए पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी नियमानुसार चुनाव होते ही हरियाणा और जम्मू -कश्मीर में आचार संहिता हटा दी है। चुनाव आयोग ने इसको लेकर लेटर जारी कर आदेश जारी कर दिए हैं। आचार संहिता हटने के बाद युवाओं को सबसे बड़ा फायदा हुआ ही। नौकरियों को लेकर आचार संहिता के चलते रिजल्ट रोक दिए गए थे। जिनको अब जारी किया जा सकेगा।