Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणाजींदबाल महोत्सव 14 अक्टूबर से शुरू होगा : विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं...

बाल महोत्सव 14 अक्टूबर से शुरू होगा : विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी

कैथल। जिला बाल कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा इस वर्ष बाल महोत्सव-2024 के अवसर पर विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ. विवेक भारती कर-कमलों द्वारा 14 अक्तूबर को किया जाएगा।

  जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्रुप नंबर एक में कक्षा पांच तक के बच्चे भाग लेंगे। ग्रुप 2 में कक्षा 6 से 8 तक, ग्रुप 3 में कक्षा 9वीं व 10वीं तथा ग्रुप 4 में 11वीं व 12वीं के बच्चे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, हैंड राइटिंग कम्पीटीशन, क्ले मॉडलिंग कम्पीटीशन, बैस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन व कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता, फन गेम्स आयोजित किए जाएंगे। वहीं 15 अक्तूबर को  सोलो सोंग प्रतियोगिता, पैट्रियोटिक ग्रुप सोंग होंगे।

 इसी प्रकार 16 अक्तूबर को  सोलो डांस कम्पीटीशन, सोलो क्लासिकल डांस कम्पीटीशन, 17 अक्तूबर को सोलो डांस कम्पीटीशन डेक्लेमेशन कॉन्टैस्ट होगा। अक्तूबर 18 को ग्रुप डांस कम्पीटीशन, 19 को वन एक्ट प्ले व थियेटर प्ले कम्पीटीशन, ग्रुप डांस की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।  21 अक्तूबर को कार्ड मेकिंग कम्पीटीशन, दीया व कैंडल डेकोरेशन कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग  कम्पीटीशन, सकेचिंग स्पोट कम्पीटीशन तथा 22 को क्विज कम्पीटीशन, रंगोली कम्पीटीशन कार्यक्रम होंगे। विजेताओं को 14 नवंबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular