Thursday, November 21, 2024
Homeदिल्लीRBI MPC Meeting : आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं...

RBI MPC Meeting : आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, नहीं बढ़ेगी ईएमआई

RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर और एमपीसी चेयरमैन शक्तिकान्त दास (Shaktikanta Das) ने एमपीसी (MPC) के फैसलों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की दर-निर्धारण समिति – मौद्रिक नीति समिति (MPC) का पुनर्गठन किया था। इसमें तीन नए नियुक्त बाहरी सदस्यों के साथ पुनर्गठित समिति ने इस बार यह बैठक की है। रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखने का फैसला लिया है। रेपो रेट के यथावत रहने का मतलब है कि आपके लोन की किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा।

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है। मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी, 2023 से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular