Friday, October 4, 2024
HomeदेशHaryana Election : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, निर्धारित अवधि के उपरांत...

Haryana Election : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, निर्धारित अवधि के उपरांत कैंपेन करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Haryana Election 2024 :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज (3 अक्तूबर) चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। सांय 6 बजे चुनाव प्रचार  ब्रेक लग जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार संपन्न होता है। निर्धारित अवधि के उपरांत चुनाव प्रचार करने वाले चुनाव प्रत्याशियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा आम चुनाव के तहत 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा है कि 3 अक्तूबर को सांय 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रत्याशियों द्वारा इस अवधि के उपरांत रोड शॉ व जनसभाएं इत्यादि नहीं की जा सकेंगी। चुनाव प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग सकते है।

उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन न तो प्रचार किया जा सकता है तथा न ही राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है। 200 मीटर के बाहर भी दस बाई दस फीट के बूथ में भी केवल दो मेज और कुर्सी लगाई जा सकती हैं, यहां किसी प्रकार का पोस्टर, झंडा या चुनाव चिन्ह नहीं लगाया जा सकता।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और मतदाताओं को प्रलोभन देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular