Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणाआप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला , बोले -...

आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला , बोले – BJP केवल जात और धर्म के नाम पर लड़वाना जानती

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह ने चरखी दादरी विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार धनराज कुंडू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप लोग 5 अक्टूबर को विधानसभा का वोट देने जाएंगे। हरियाणा के इस चुनाव में कई पार्टियां मैदान में हैं। हरियाणा की जनता ने इस सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया। यदि इन्होंने हरियाणा का भला किया हाेता तो पिछले 10 साल में खट्टर ने हरियाणा को खटारा न बनाया होता। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने का गुनाह किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा में आकर कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बना दो, आपने डबल इंजन की सरकार बना दी और अब नायब सैनी को लेकर आ गए। इन्होंने एक भी मुद्दे पर काम नहीं किया। हरियाणा में 3000 सरकारी स्कूल बंद हो गए। एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों के एयर कंडीशन कमरे बनवाते हैं, हॉकी और एथलीट के ग्राऊंड बनाते हैं। जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी आई तो उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल का सरकारी स्कूल देखना है। पहले लोग कहते थे अमेरिका से सीखो आज अमेरिका वाले कहते हैं केजरीवाल से सीखो।

उन्होंने कहा कि शिक्षा जो हर बच्चे के लिए जरूरी है, अरविंद केजरीवाल ने उस शिक्षा को बेहतर करने का काम दिल्ली और पंजाब में किया। अरविंद केजरीवाल ने 10 साल की राजनीतिक सफर में देश राजनीति में ऐसा बदलाव किया कोई सोच भी नहीं सकता था कि गरीब के घर में रोशनी आएगी मगर उसकी कोई कीमत नहीं होगी। आज दिल्ली और पंजाब में बिजली का बिल जीरो आता है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मुख्यमंत्री बने तो दिल्ली में बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, चिकित्सा फ्री, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री करने का काम किया। अरविंद केजरीवाल ने फरिश्ते स्कीम लाकर कहा कि यदि रास्ते में किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो उसको छोड़कर भागना नहीं उसको अस्पताल में पहुंचा देना जिसके लिए सरकार दो हजार रुपए देगी और इलाज में जितना मर्जी खर्च हो सारा खर्च सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने लूटने की पढ़ाई की है। बीजेपी ने किसानों को लूटा और व्यापारियों को लूटा। सभी लूटेरों को बीजेपी में शामिल कर लिया। बीजेपी आपको बच्चों को शिक्षा नहीं दे सकती, फ्री बिजली और पानी नहीं दे सकते, आपके लिए अच्छे अस्पताल नहीं बना सकते। यदि ये काम हिंदुस्तान में आपके लिए कोई नेता और कोई पार्टी कर सकती है तो उसका नाम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी और खट्टर ने क्या किया, चुनाव के मौके पर ये सवाल उनसे जरूर पूछो। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, बीजेपी ने वादा किया था कि महंगाई कम कर देंगे, लेकिन डीजल 100 पार हुआ, पेट्रोल 110 पार हुआ, टमाटर 250 रुपए किलो बिका, सब्जी महंगी, सरसों का तेल महंगा हुआ और गैस सिलेंडर 1200 का हो गया। बीजेपी ने महंगाई को आसमान पर पहुंचाने का काम किया है। बीजेपी ने काला धान लाने का वादा किया था कि इतना काला धन लाएंगे कि हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएगा, लेकिन किसी के खाते में 15 पैसे नहीं आए। यदि वो आपके सवाल का जवाब न दे पाए तो हाथ में झाड़ू उठा लेना और कह देना इस बार हम आम आदमी पार्टी का साथ देंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले केवल हिंदू का मुसलमान से, जाट का गैर जाट से, मराठा का गैर मराठा से, किसान का जवान से और पहलवान का जवान से झगड़ा करा सकते हैं। ये भारतीय जनता पार्टी नहीं भारतीय झगड़ा पार्टी है। इसलिए इनसे सावधान रहना। यदि आप हरियाणा का विकास चाहते हैं तो याद करना इन्होंने आपके साथ क्या किया है। बीजेपी वाले कहते हैं कि वाे हिंदुओं का भला कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब अग्निवीर योजना लागू हुई तो हरियाणा का नौजवान अग्निवीर योजना में चार साल की नौकरी करके घर में बेरोजगारी की मार झेलेगा तो क्या ये योजना इस देश के हिंदुओं के साथ धोखा नहीं है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर गांव में बाहर एक बड़ा गेट बना होता है। जिसपर शहीद का नाम दर्ज होता है। गांव के लोगों से पूछो तो बताते हैं हमारा बेटा पाकिस्तान से लड़ते शहीद हो गया, हमारा बेटा चीन से लड़ते शहीद हो गया। हमारा बेटा कारगिल में शहीद हो गया। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर शहीदों और नौजवानों के साथ गद्दारी की है। बीजेपी अग्निवीर योजना लेकर आई और भारत की सेना को ठेके पर रखने का काम किया। बीजेपी ने सेना के साथ भी गद्दारी करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डालने का काम करेंगे। मोदी 73 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और हरियाणा का नौजवान 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा। इस व्यवस्था को बदलना है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा को गारंटी दी है कि हरियाणा में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और 18 साल से ऊपर हर महिला को 1000 रुपए प्रति महीना सम्मान राशि दी जाएगी। आम आदमी पार्टी झूठी गारंटी नहीं देती दिल्ली और पंजाब में पता कर लीजिए। वादे से ज्यादा काम करने वाले व्यक्ति का नाम अरविंद केजरीवाल है। इसलिए दूसरी पार्टियों के फर्जी वादों पर भरोसा नहीं करना।

उन्होंने कहा कि जब वोट देने जाओ तो जो अपमान इन्होंने आपका किया है उसको भूलना नहीं है। जब किसान दिल्ली जा रहा था तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछारें छोड़ी गई और किसानों पर लाठियां चलाई गई। 750 किसानों ने अपनी शहादत दी। इस बार किसान के अपमान का बदला लेना है। इन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों को अपमानित किया। इनके एक नेता रूपाला ने क्षत्रिय समाज की बहु बेटियों और पुरखों पर सवाल उठाया। इस अपमान का बदला इस बार चुनाव में अपनी वाेट की ताकत से लेना है। किसी भी समाज के पुरखों का और उनकी माताओं बहनों का अपमान करने की हिम्मत किसी भी बीजेपी के नेता में नहीं होनी चाहिए, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो, खट्टर हो या रूपाला हो। इन सबकी दवा झाड़ू है। इस बार झाड़ू से हरियाणा की गंदी राजनीति का सफाया करना है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में जो भी परिणाम आए सत्ता का रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। आम आदमी पार्टी के बगैर कोई सरकार नहीं बनेगी। यदि रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा तो हरियाणा में बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी। बेहतर अस्पताल बनाए जाएंगे और ईलाज मुफ्त होगा। माताओं बहनों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी और हर नौजवान को नौकरी देने का काम किया जाएगा। आम आमदी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाए हैं। यदि वो राजनीति हरियाणा में लाना चाहते हो तो इस बार सत्ता की चाबी आम आदमी पार्टी के हाथ में दे दो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular