रोहतक : विधानसभा चुनाव 2024 के पुलिस द्वारा जिला में सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किए गए है। जिला की सुरक्षा के लिए पहले से विशेष रूप से करीब 15 स्थानो को चिन्हित कर नाकाबन्दी की गई है। नाके दिन व रात की शिफ्ट अनुसार लगाये गए है जो 24 घंटे वाहनों की चेकिंग कर रहे है। नाकों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ रोहतक पुलिस के जवान भी तैनात है। सभी नाकों पर हथियार, वाकी टाकी सैट, टार्च, रिफलेक्टर जैकट व अन्य आधुनिक उपकरण मौजूद है। नाको पर संदिग्घ व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद रोहतक पुलिस ने आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू किया है। पुलिस अधीक्षक रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वन की सख्ती से निगरानी कर रही है। पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिलकर 16 अगस्त से लेकर 23 सितम्बर तक सख्त कार्रवाई करते हुए जिला में लगातार नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई।
नाकाबंदी के दौरान व सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुये नगद रुपए, अवैध शराब, नशीला पदार्थ, अवैध हथियार जब्त किए गये। इस दौरान 55,70,210/- नगद रुपये, करीब 10 लाख कीमत की 15155 बोतल शराब व करीब 50 लाख से ज्यादा कीमत का 424 किलो 870 ग्राम 413 मिलीग्राम नशीला पदार्थ जिनमे अफीम, गांजा, हेरोइन, चरस व डोडा चूरा पोस्त जब्त किया गया है। 19 गैर-लाइसेंसी हथियार, मैगजीन और 48 कारतूस भी जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा है।
कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखने, आमजन की सुरक्षा तथा शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिलकर अलग-2 स्थानों को चिन्हित करके 15 स्थानो पर विशेष तौर से नाकाबन्दी की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। अवैध शराब व अवैध नशे की तस्करी करने वालो पर निगरानी रख सख्त कार्यवाही की गई।