Haryana Election : झज्जर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बेरी में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 27 सितंबर व 28 सितंबर को घर- घर जाकर वोटिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसके लिए कुल 14 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है, साथ ही प्रत्येक टीम के साथ एक-एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने बीएलओ के माध्यम से 12-डी फार्म भरकर आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता अब घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से इस तरह के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए दस टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक-एक मतदान पार्टी को आरक्षित रखा गया है। यह टीमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से चिन्हित मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए 64 बहादुरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो ,65 बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन, 66 झज्जर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार और 67 बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। यह मतदान पार्टियां दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों के घर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने का कार्य करेंगी। साथ ही मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी और मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह से बरकरार रखा जाएगा।