MP Laptop Scheme 2025: मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस साल 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. यह इनाम उन छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस साल पिछले साल के मुताबिक 12वीं परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं. पिछले साल 90 हजार छात्रों को यह राशि प्रदान की गई थी. इस साल 94 हजार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यह राशि दी जाएगी.
MP Laptop Scheme 2025: पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते को अपडेट करने के निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से माशिम से विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई थी. मंडल ने 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और नाम की सूची भेज दिया है. वहीं लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को आदेश जारी कर पात्र छात्रों के बैंक खाते को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.
पोर्टल में दर्ज करवानी होगी जानकारी
इसमें पात्र विद्यार्थियों के नाम से संचालित बचत बैंक खाता क्रमांक, आईएफसी कोड और बैंक शाखा का नाम एक सप्ताह के अंदर शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करवाना है. प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस साल माशिम की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 94 हजार के आसपास है.
जुलाई तक मिलेगी राशि
पिछले साल विद्यार्थियों को फरवरी 2024 में यह राशि वितरित की गई थी. इस साल सरकार की योजना है कि जुलाई के अंत तक राशि वितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाए ताकि छात्र समय पर लैपटॉप खरीद सकें और डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में अपने कदम मजबूती से बढ़ा सकें.