Sunday, July 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक लोकसभा चुनाव में 803 मतदाता घर बैठकर डालेंगे वोट, जानिए क्या...

रोहतक लोकसभा चुनाव में 803 मतदाता घर बैठकर डालेंगे वोट, जानिए क्या है वजह

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के 85 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से उन्हें घर से ही मतदान करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए हैं। इसके लिए जिन जिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को फॉर्म 12 डी के माध्यम अपनी सहमति घर बैठे ही मतदान की सुविधा लेने के लिए दी है , उन सभी मतदाताओं को 17 से 20 मई तक घर घर जा कर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में ऐसे 803 मतदाताओं ने अपने वोट घर से ही डालने के लिए आवेदन किया है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी इसके लिए घर घर जाकर इन सभी मतदाताओं से संपर्क करके उनका मत बैलेट पेपर से डलवायेंगे। इसके लिए शेड्यूल बना लिया गया है।

शेड्यूल की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 17 से 19 मई को कोसली विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं का मत डलवाया जाएगा जबकि रोहतक व झज्जर ज़िला के मतदाताओं के लिए 18 व 20 मई को मतदाताओं की वोट डलवायें जाएँगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा संबंधित मतदाताओं के इस बाबत संपर्क करके सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि रोहतक ज़िले में कुल 239 , झज्जर में 111 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 453 मतदाता है। संबंधित एआरओ द्वारा रूट चार्ट बना लिया गया है और सभी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं जिन्होंने घर से ही मताधिकार की रजामंदी दी है कि घर से मत डलवाए जाएँगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular