Rohtak News : 7वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (आयु वर्ग अंडर 11 वर्ष लड़के और लड़कियां) के सुचारू संचालन एवं खिलाड़ियों की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए सभी कमेटियों के कन्वीनर, प्रिंसिपल्स, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापकों तथा संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने की।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा, जिला सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) संजय मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी (रोहतक) जयभगवान, खंड शिक्षा अधिकारी (कलानौर) सुनीता चहल, खंड शिक्षा अधिकारी (लाखनमाजरा) साधना, खंड शिक्षा अधिकारी (सांपला) सुमन हुड्डा, तथा शारीरिक शिक्षक संघ रोहतक के प्रधान विकास (डीपीई), मीडिया संयोजक डॉ. जनक राज, ओमपाल (डीपीई) सहित सभी खेलों के इंचार्ज एवं आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
मीडिया संयोजक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही सातवीं हरियाणा राज्य स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं (आयु वर्ग-अंडर 11 वर्ष, लड़के एवं लड़कियां) 7 से 9 नवम्बर 2025 तक रोहतक में आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से लगभग 6000 खिलाड़ी भाग लेंगे। ये सभी खिलाड़ी कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी हैं, जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2015 के बाद की है, इन नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा, उत्साह और अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा, इस आयोजन का उद्देश्य बाल खिलाड़ियों में खेल भावना, आत्मविश्वास और टीमवर्क का विकास करते हुए उन्हें भविष्य के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करना है।
आयोजन स्थल एवं खेलवार इवेंट्स
- मीडिया संयोजक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आयु वर्ग अंडर 11 वर्ष की प्रतियोगिताएं 7 से 9 नवम्बर 2025 तक रोहतक के विभिन्न विद्यालयों एवं खेल परिसरों में आयोजित की जा रही हैं।
- 7 नवंबर को मानव रचना स्कूल, सुनारिया (रोहतक) में लड़कियों की: खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, लड़कों व लड़कियों की: एथलेटिक्स एवं स्केटिंग प्रतियोगिताएं
- सर छोटूराम स्टेडियम, रोहतक मेंलड़कों की: जिमनास्टिक एवं कुश्ती (8 नवम्बर), लड़कियों की: जिमनास्टिक एवं कुश्ती (9 नवम्बर)
- 8 नवम्बर से 9 नवंबर तक अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में लड़कों और लड़कियों की चेस , कैरम, योग प्रतियोगिता और स्कॉलर रोजरी स्कूल, बोहर (रोहतक) में लड़कों व लड़कियों के: सांस्कृतिक कार्यक्रम (10:00 बजे से)
बैठक के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने सभी खेल इंचार्ज, टीम प्रभारी और आयोजन सदस्यों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि— “किसी भी खिलाड़ी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात नहीं होना चाहिए। सभी खिलाड़ियों को समान सुविधाएं एवं अवसर दिए जाएं ताकि वे खेल की सच्ची भावना से भाग लें। हमें ऐसे माहौल का निर्माण करना है जिसमें खिलाड़ी हरियाणा राज्य ही नहीं, बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के रहने, खाने, सुरक्षा और परिवहन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, किसी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

