चंडीगढ़ : हरियाणा की विभिन्न मंडियों में अभी तक 75.18 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई, जिसमें से 74.15 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। यानि मंडियों से 98.63 प्रतिशत गेहूं उठान का काम पूरा किया जा चुका है।
प्रदेश सरकार द्वारा 4 लाख 69 हजार 830 किसानों के बैंक खातों में 16997.49 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 17 मई तक प्रदेश की विभिन्न मंडियों में 71.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।
उन्होंने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों की तुलना में प्रदेश में इस वर्ष 3.68 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ज्यादा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की विभिन्न मंडियों में इस वर्ष 7.77 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से 7.64 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किय़ा जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 2 लाख 59 हजार 388 किसानों के बैंक खातों में 4419.59 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं।