Tuesday, March 4, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में 7 साल की बेटी की हत्या : आधार कार्ड बनवाने के बहाने...

कुरुक्षेत्र में 7 साल की बेटी की हत्या : आधार कार्ड बनवाने के बहाने स्कूल से लेकर गया पिता, नहर में फेंका

कुरुक्षेत्र पुलिस ने बेटी की हत्या मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। घरेलू कलह चलते उसने अपनी 7 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। आरोपी की ललित महतों वासी खेडी मारकंडा के रूप हुई है।

जानकारी के अनुसार 2 मार्च 25 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में खेडी मारकंडा वासी महिला ने बताया कि 1 मार्च 25 को उसकी 7 साल की बेटी स्कूल गई थी । उसके पिता आधार कार्ड बनवाने के बहाने से स्कूल से उसकी बेटी को लेकर आया था । शाम के समय जब लडकी घर नही आई तो उसने अपने पति से पूछा तो उसने बताया कि वह लडकी को सिन्धु बॉर्डर दिल्ली में किसी रिश्तेदार के पास छोड़कर आया है। उसके बताये अनुसार जब वह अपनी बेटी को लेने के लिए दिल्ली गई तो आईएसबीटी बस स्टैंड पर उसका पति उसको छोड़कर भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में गुशुदगी का मामला दर्ज करके जांच की गई ।

थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक परमजीत सिंह व हवलदार कर्मबीर सिंह की टीम ने बेटी की हत्या करने के आरोप में ललित महतों वासी खेडी मारकंडा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बेटी को भाखड़ा नरवाना नहर में फेक दिया था। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम नहर में बच्ची की तलाश कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular