Monday, March 31, 2025
Homeदेशहरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता: लॉरेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के...

हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता: लॉरेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े तार

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की इन सभी आरोपियों का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी तार जुड़े हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित सेरसा का साथी सागर अपने साथियों के साथ सोनीपत में व्यापारियों से रंगदारी वसूलने आया था जिसकी सूचना सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट को मिल गई और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंकित सेरसा के साथ साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 पिस्टल भी बरामद भी बरामद हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक अंकित सेरसा फिलहाल जेल में बंद है और वो जेल से ही अपनी गैंग में युवाओं को शामिल कर रहा था. गैंग में शामिल हुए यवा जेल से बाहर निकलकर सोनीपत में व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे.

इसी बीच शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट 7 ने कार्रवाई करते हुए अंकेत सेरसा के इन साथियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियोें की पहचान सागर सेरसा निवासी, सागर पानीपत निवासी, संदीप सोनीपत निवासी, मोहित रोहतक निवासी, अमित खेवड़ा निवासी और पंकज सोनीपत निवासी हैं. फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular