Thursday, March 6, 2025
Homeबिहारबिहार में होली से पहले 66 हजार शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा

बिहार में होली से पहले 66 हजार शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा

BPSC Teacher: होली से पहले बिहार सरकार शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, बिहार में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर है. 09 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. तकरीबन 66 हजार शिक्षकों को  नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. पटना के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे ये कार्यक्रम शुरु होगा.

8 जिले के अभियर्थी कार्यक्रम में होंगे शामिल (BPSC Teacher)

पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा 30 जिलों में शिक्षकों को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. नियुक्त पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद वो स्कूलों में शिक्षक के तौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पायेंगे.

बिहार: बहाली के तुरंत बाद नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं शिक्षक? 50 से ज्यादा ने दिया इस्तीफा - Bihar TRE Update Why are teachers leaving their jobs after reinstatement More than 50 resigned ...

इन शिक्षकों को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र 

प्राथमिक विद्यालय – 21,911 शिक्षक

मध्य विद्यालय – 16,989 शिक्षक

माध्यमिक विद्यालय – 15,250 शिक्षक

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 12,195 शिक्षक

जमकर हुआ था परीक्षा और पेपर लीक विवाद 

बीपीएससी ने टीआरई 3.0 परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद में दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया गया. साल 2024 में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई. अब 09 मार्च को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular