Tuesday, July 8, 2025
Homeबिहारबिहार में खुलेगी 644 नई फैक्ट्रियां, 55 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार में खुलेगी 644 नई फैक्ट्रियां, 55 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Bihar new factory: बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.  वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टेक्सटाइल, लेदर, प्लास्टिक और मशीनरी क्षेत्रों में 644 नई फैक्ट्रियों को उद्योग विभाग ने मंजूरी दी है. इन इकाइयों में  37,202 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 55,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इन योजनाओं में 420 इकाइयों को स्टेज-1 (34,460.48 करोड़ रुपये) और 244 इकाइयों को स्टेज-2 (2,741.52 करोड़ रुपये) की स्वीकृति दी गयी है.

Bihar new factory: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों  के विकास पर जोर

स्टेज-1 में उत्पाद, स्थान, रोजगार, पर्यावरण अनापत्ति प्रमाणपत्र जैसे पहलुओं पर विचार होता है, जबकि स्टेज-2 में वित्तीय मंजूरी और सरकारी छूट शामिल हैं. इसके लिए जमीन आवंटन, पर्यावरण एनओसी और मार्केटिंग रणनीतियों पर काम शुरू हो चुका है. बिहार में इन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास पर पूरी तरह से जोर दिया जा रहा है. इसके लिए पांच एक्सटेंशन सेंटर स्थापित करने की योजना है, जिनमें पटना में एक सेंटर पहले से कार्यरत है.

इन जिलों में जल्द शुरु होंगे नए सेंटर

जल्द ही मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्णिया और राजगीर में नए सेंटर शुरु किए जायेंगे. इन सेंटरों में तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. बीते दो सालों में बिहार में 2,312 छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं, जिनमें जूता, बैग, मसाला, कागज के प्लेट, चिप्स, बिस्किट, कपड़ा और कृषि मशीनरी निर्माण शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2,154 यूनिट्स पर 11,552 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि 2024-25 में अब तक 157 यूनिट्स पर 2,515 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.

1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कंपनियां तैयार

राज्य उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि एयरलाइंस और रेलवे कैटरिंग में मखाना, चावल, दाल और मसालों की आपूर्ति की सहमति भी बन गई है. इसके लिए  1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए जेके सीमेंट, ब्रिटानिया और पिनाक्ष स्टील जैसी कंपनियां तैयार हो गई हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular