रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि 29 सितंबर से 1 अक्तूबर 2025 तक रोहतक में 58वें राज्य स्तरीय विद्यालय खेलों (2025-26) का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में 14 वर्ष से कम, 17 एवं 19 वर्ष के लड़के व लड़कियों की हॉकी, वॉलीबॉल एवं स्कैटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला प्रशासन द्वारा इन खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत 58वें राज्य स्तरीय विद्यालय खेलों के प्रबंधों के लिए मंडलायुक्त के ओएसडी को ऑवर ऑल इंचार्ज तथा जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर खेलों के लिए आवश्यक प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे। इन राज्य स्तरीय विद्यालय खेलों का आयोजन के लिए जगह चिन्हित की गई है। हॉकी (अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19) प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में किया जाएगा। वॉलीबॉल (अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19) प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। लडक़ों व लड़कियों की स्कैटिंग (अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19) प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय ओमनिया कैंपस स्थित जे ग्लोबल स्कूल में होगा।
सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खेलों के दौरान सभी आयोजन स्थलों पर कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। सभी आयोजन स्थलों के प्रवेश व निकासी द्वारों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा सभी आयोजन स्थलों के आसपास सफाई, स्वच्छता तथा आम जनता के लिए शौचालयों के प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा खिलाडिय़ों, अधिकारियों तथा दर्शकों के लिए मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे। प्रतिदिन खेल आयोजन स्थलों में स्वच्छता तथा वॉशरूम सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सभी खेल आयोजन स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में निरंतर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जल भंडारण टैंक, आरओ सिस्टम एवं सप्लाई लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा तथा प्रतिदिन जांच की जाएगी ताकि खिलाडिय़ों व आगंतुकों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय खेलों के दौरान फस्र्ट ऐड किट व डॉक्टरों सहित एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार रखी जाएगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सभी आयोजन स्थलों पर वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के प्रबंध किए जाएंगे।
सचिन गुप्ता द्वारा जारी आदेश के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल सुविधाओं, मैदान की तैयारी, उपकरण, रेफरी, अंपायर, तथा तकनीकी अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा विभाग द्वारा खेल विभाग के सहयोग से पंजीकरण काउंटर, बैठने की व्यवस्था, स्टेज, साउंड सिस्टम, व स्कोर बोर्ड इत्यादि के प्रबंध करवाए जाएंगे।