Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में आयोजित होगी 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी

कुरुक्षेत्र में आयोजित होगी 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आगामी 6 से 8 फरवरी, 2026 को जिला कुरुक्षेत्र में 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सेवा प्रदाता के चयन के लिए आज पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया,महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह तथा आपूर्ति एवं निपटान विभाग के संयुक्त निदेशक मोहित कौशिक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों की 53 उत्कृष्ट नस्लों के लगभग 1500 पशुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस विशाल आयोजन में प्रदेश भर से लगभग 50,000 पशुपालकों भाग लेंगे। पशुपालकों के प्रोत्साहन हेतु सर्वश्रेष्ठ पशुओं के मालिकों को लाखों रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही, प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले पशुपालकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन 200 बसों की निशुल्क व्यवस्था, मुफ्त खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष प्रबंध विभाग द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को पशुपालन के क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों और वैज्ञानिक जानकारियों से अवगत कराना है, ताकि उत्तम नस्लों के पालन के प्रति उनका रुझान और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ सके। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इनका लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 8 फरवरी 2026 को हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के विजेता पशुपालकों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित करेंगे।

पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं।

RELATED NEWS

Most Popular