Wednesday, December 31, 2025
Homeदेशउज्जैन महाकाल मंदिर में 40 दिवसीय होगा श्रावण महोत्सव

उज्जैन महाकाल मंदिर में 40 दिवसीय होगा श्रावण महोत्सव

Shravan Mahotsav Ujjain: उज्जैन महाकाल मंदिर में इस बार श्रावण महोत्सव 40 दिवसीय हो सकता है. मंदिर प्रबंध समिति आयोजन की ओर से इस नए प्रारुप को लेकर तैयारी चल रही है. श्रावण महोत्सव आयोजन के लिए  मंदिर समिति के शिखर दर्शन स्थल पर डोम बनाया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शास्त्रीय गीत, संगीत व नृत्य कला को प्रोत्साहित करने के लिए श्रावण मास में अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

Shravan Mahotsav Ujjain: 11 जुलाई से शुरु होगा श्रावण महोत्सव 

11 जुलाई से श्रावण महोत्सव की शुरुआत होने वाली है इस साल महोत्सव का 20वां साल है. इस आयोजन को अधिक भव्य बनाने के लिए मंदिर समिति श्रावण-भाद्रपद मास में चालीस दिन कला त्रिवेणी से सजी शाम का आयोजन करने पर विचार कर रही है. इसका उद्देश्य कला संवर्धन के साथ कलाकारों को प्रतिष्ठापूर्ण मंच प्रदान करने का है. सावन की रिमझिम फुहारों के दौरान कलाधर के आंगन में यह आयोजन होगा. आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ देश के ख्यातनाम कलाकार प्रस्तुति देंगे.

 श्रावण महोत्सव भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका

गौरतलब है कि तानसेन समारोह, खजुराहो उत्सव, कालिदास समारोह की तरह अभा श्रावण महोत्सव भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है. इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने की इच्छा हर कलाकार के मन में रहती है. कला के साथ कलाकारों को भी उचित सम्मान मिले, इसलिए इसके प्रारूप में बदलवा कर तीनों विधाओं के नवोदित से लेकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हर कलाकारों को यहां प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जायेगा.

250 से अधिक कलाकारों के लिए आवेदन आमंत्रित

20वें श्रावण के महोत्सव में इस साल 250 से अधिक कलाकारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. निर्धारित तारीख तक देशभर के 250 से अधिक कलाकारों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.

 

RELATED NEWS

Most Popular