Wednesday, April 2, 2025
Homeखेल जगत34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: हरियाणा का बजा डंका; लड़कों की टीम...

34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: हरियाणा का बजा डंका; लड़कों की टीम ने स्वर्ण पदक, लड़कियों की टीम ने सिल्वर पदक मेडल जीता

चंडीगढ़ : बिहार में आयोजित 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के लड़कों की कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और लड़कियों की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष  कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी है।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अंडर – 17 वर्ग में हरियाणा के लड़कों की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में साई की टीम को 54-41 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही अंडर – 17 वर्ग में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने राजस्थान की टीम के साथ उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया और 39—37 के अंतर से सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सम्पर्ण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जाँघू, लड़कों व लड़कियों की टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इससे युवा खिलाड़ियों को यह भी प्रेरणा मिलती है कि अपनी कठिनाईयों और संघर्षों के बावजूद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक बडी उपलब्धि है, इससे पूर्व भी हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल की छाप छोड़ चुके हैं और अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि भविष्य में भी हरियाणा का कबड्डी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular