Saturday, January 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 300 गज के प्लॉट पर कब्जा, शिकायत लेकर पीड़िता पहुंची...

रोहतक में 300 गज के प्लॉट पर कब्जा, शिकायत लेकर पीड़िता पहुंची थाने, जांच में जुटी पुलिस

रोहतक में एक जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। 300 गज के प्लॉट की मालकिन महिला को आरोपियों ने पहले पैसे देकर प्लॉट खरीदने का झांसा दिया बाद में प्लॉट पर बदमाशों की मदद से कब्जा कर के बैठ गए। अब पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

लाढोत गांव निवासी मायावन्ती ने सांपला थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने 2009 में गावं चुलियाणा में 300 गज का प्लॉट खरीदा था। आज उस प्लॉट को 14 वर्ष हो चुके हैं जिसकी कीमत अब 85 लाख रुपए है। महिला ने बताया कि सुनारिया निवासी नसीब नाम के एक व्यक्ति ने उसके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है और अब वो वहां मकान बना रहा है।

आरोपी ने मकान बनवाना किया शुरू

महिला ने बताया ने कि कब्जाधारियों ने उससे प्लॉट खरीदने की बात की थी। दाम भी तय हो गया था लेकिन अब बिना पैसे दिए उन्होंने जबरदस्ती मेरे प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। महिला का कहना है कि उसने प्लॉट की चार दिवारी भी की हुई थी जिसे तुड़वाकर आरोपी ने मकान का निर्माण करवाना शुरू कर दिया है। आरोपी पर महिला के प्लॉट पर पड़ी 70 हजार ईंटे भी चुराने का भी आरोप है।

महिला को दी जान से मारने की धमकी 

वहीं, आरोप ये भी है कि नसीब उस प्लॉट के केवल 25 लाख देकर रजिस्ट्री करवाना चाहता था और महिला को बाद में पैसे देने की बात कर रहा था। जिसकी कीमत इससे कही ज्यादा है। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वो नसीब से बातचीत करने जाती है तो आरोपी उसके साथ झगड़ा करते हैं और उसके साथ गाली-गलौच करते है।

महिला ने आरोपियों पर उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नसीब और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular