सोनीपत के गांव मुंडलाना में ट्राॅली वाली सीढ़ी बिजली के तारों से छूने से तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई और एक बुरी तरह झुलस गया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव मुंडलाना के पास सिमकोन फैक्टरी में गेट के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन है। सोमवार रात करीब नौ बजे श्रमिक ट्राॅली वाली सीढ़ी को ले जा रहे थे। इसी दौरान वह लाइन के तारों से टकरा गई, जिससे चार श्रमिक करंट से बुरी तरह से झुलस गए।
जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने ज्योतिष सैनी, राजन सैनी व विकास को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गभीर रूप से झुलसे नितिन की उपचार किया जा रहा है।
वहीं हादसे के बारे में थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह झुलसा हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।