Friday, December 27, 2024
Homeदेशअंबाला: भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, गाड़ी के उड़े...

अंबाला: भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

अंबाला-दिल्ली हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि कार कि रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर से टकराने के बार दूसरी लेन में चल रहे कैंटर से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौक हो गई। हादसे का शिकार हुए लोगों में एक अंबाला शहर निवासी अशोक और शाहाबाद के रहने वाले राहुल और वीरेंद्र थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंदर कार में अंबाला निवासी अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था। जैसे ही वो अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे तो अचानक कोई अवारा पशु आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण संभल नहीं पाई और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई।

वहीं, घटना की सूचना पाकर पड़ाव थाना प्रभारी और लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और मृतक युवकों के परिजनों को सूचित किया। बता दें कि ये तीनों बिजनेस करते थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular