Ayush doctor: रविवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन (बिहार) की ओर से हैनीमैन जयंती सह साईन्टीफिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत करीब 2,800 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन एक सप्ताह में प्रकाशित करवा कर सभी पदों को बहुत जल्द भरा जाएगा.
Ayush doctor: नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा को नई दिशा
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संपूर्ण आयुष पद्धति के प्रति पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2014 में आयुष मंत्रालय का गठन किया, जिससे इस पद्धति के विकास के लिए अलग से फंड, योजनाएं, अस्पताल एवं अन्य व्यवस्थाओं को चमकाया गया. वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा को नई दिशा दी गयी. आयुर्वेद, होमियोपैथ एवं यूनानी का तेजी से विकास हुआ. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक दिन में मंत्रिमंडल से 825 करोड़ राशि विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई. बिहार में संचालित विभिन्न आयुर्वेद, होमियोपैथ एवं यूनानी कॉलेजों का जीर्णोद्धार इन राशियों से किया गया. वहीं, बेगूसराय में नए आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लगभग 250 करोड़ की राशि से हो रहा है. मुजफ्फरपुर होमियोपैथ कॉलेज का भी जीर्णोद्धार हो गया. आयुष के क्षेत्र में आए व्यापक बदलाव की देन डबल इंजन की सरकार में श्री मोदी एवं श्री कुमार को जाता है.
देश में सबसे अधिक आयुष चिकित्सकों की बहाली बिहार में
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक आयुष चिकित्सकों की बहाली बिहार में ही हुई है. यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की सरकार में बीते साल एक साथ दो हजार 901 आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई, जिसमें 948 होमियोपैथी चिकित्सक थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संपूर्ण आयुष क्षेत्र के लिए लगभग 60 करोड़ की राशि केंद्र सरकार अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने के लिए देने वाली है. उन्होंने आयुष चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके वाजिब हक और सम्मान के लिए तत्परता से कार्य कर रही है.