Thursday, March 6, 2025
Homeवायरल खबर54 साल के शख्स के प्यार में डूबी 27 की हसीना, बनी...

54 साल के शख्स के प्यार में डूबी 27 की हसीना, बनी 21 साल के बेटे की मां

Viral: ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करें कोई तो देखे केवल मन. मशहूर गाने की लाइन एकदम  सही है. लोग कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. जब किसी शख्स से प्यार होता है तो ना तो वो शक्ल देखता है और ना उम्र. प्यार तो बस प्यार ही होता है. ऐसी ही एक कहानी सामने आयी है.

डेली मेल की खबर के अनुसार, अमेरिका में एक 27 साल की लड़की को अपनी उम्र से दोगुने 54 साल के शख्स से प्यार हो गया. इस शख्स से सगाई करके ये लड़की उसके 21 साल के बेटे की मां बन गई है.

Viral फेसबुक के जरिए हुआ प्यार 

इस लड़की का नाम मुरा सुरू है. मुरा सुरू ने पूरी दुनिया को अपने प्यार की कहानी के बारें में बताया. उसने कहा कि वो 54 साल के शख्स के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी है. मुरा ने बताया कि 54 वर्षीय सैम सैमसन उनको फेसबुक के जरिए मिले थे. साल 2021 में मुरा यूके में रहती थीं. एक दिन  एक अजनबी ने उनके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया. धीरे-धीरे दोनों की बातें होने लगी. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई.

1 महीने की मुलाकात के बाद सगाई रचाई

एक महीने तक मुरा और सैम एक दूसरे के साथ मिलते रहे. दोनों की उम्र में 27 साल का अंतर होने के बाद भी 1 महीने की मुलाकात के बाद ही दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का मन बना लिया और एक दूसरे के साथ सगाई कर ली. मुरा ने बताया कि सैम के 21 वर्षीय एक बेटा भी है लेकिन उसके बेटे को दोनों के इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. ऐसे में मुरा सैम के साथ सगाई करके उसके 21 साल के बेटे की सौतली मां बनने वाली हैं. जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular