Friday, October 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में समाधान शिविर में आईं 21 शिकायतें, 10 का किया मौके...

रोहतक में समाधान शिविर में आईं 21 शिकायतें, 10 का किया मौके पर किया गया समाधान

रोहतक : नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत रांगी ने जिला में शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे शहरी स्थानीय निकाय द्वारा आयोजित हो रहे समाधान शिविर में अपनी समस्याओं से संबंधित जरूरी दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं ताकि एक समस्या के लिए उनको बार-बार चक्कर ना लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

नगर निगम आयुक्त रांगी शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अपना संदेश दे रहे थे। समाधान शिविर में नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी।

वहींं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी की होते ही समाधान हो जाएगा। समाधान शिविर में स्थानीय करतारपुरा कॉलोनी निवासी हर्ष कुमार लोकेशन ठीक करवाने, संजय कॉलोनी निवासी सुनील सैनी बिल्डिंग प्लान बारे, कच्चा चमारिया रोड निवासी आशा रानी और हैफेड रोड निवासी दिलावर सिंह एरिया दुरुस्त करवाने, छोटूराम नगर निवासी कैलाश नाम दुरुस्त करवाने बारे और सेक्टर 2 निवासी कमलेश कुमारी प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित अपनी समस्याएं दुरुस्त करवाने के बारे पहुंची। इसी प्रकार से अन्य लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों ने सभी नागरिकों की समस्याओं को बड़े गौर से सुना। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। समाधान शिविर में भवन निरीक्षक राजीव विज, एसडीओ सुनील शर्मा और टैक्स इंस्पेक्टर रमन सहित निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular