रोहतक : प्रदेश के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ईस्माइला 9-बी निवासी राजू सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने इस मामले में अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन, आंखों के विशेषज्ञ एवं लेखा विभाग के अधिकारी की मुआवजा तय करने के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। शिकायकर्ता ने मोतियाबिंद होने पर गलत ऑपरेशन कर दाय आंख खराब करने बारे शिकायत दी है।
कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए ऑल में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 20 शिकायतें शामिल थी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने महम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा ने शहर में पेयजल पाइप लाइन तथा सीवर से संबंधित समस्याएं रखी।
एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के उपरांत उन्होंने सभागार में पहुंचे अन्य नागरिकों की सुनिवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने झज्जर निवासी शमशेर सिंह की होली हार्ट अस्पताल के विरुद्ध दी गई शिकायत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में रोहतक के उपमंडलाधीश को मेडिकल नेगलिजेंस बोर्ड के साथ निगरानी को कहा। शिकायतकर्ता की पत्नी सुमित्रा की मृत्यु के मामले में बोर्ड द्वारा 19 सितंबर को निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय सेक्टर 22 स्थित देवी बिहार निवासियों की शिकायत के संदर्भ में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने शहर की डेयरियों को कन्हेली में शिफ्ट करने के लिए स्वीकृत की 17 करोड़ रुपए की राशि
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय हनुमान कॉलोनी निवासी उमेद सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा शिकायतकर्ता के मकान को हो रहे नुकसान की भरवाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शहर की सभी डेयरियों को कन्हेली में शिफ्ट करने के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। नगर निगम द्वारा भी डेयरियों को शिफ्ट करने बारे प्रस्ताव पास किया गया है। शहर में 400 डेयरी है तथा 100 डेयरियों को शिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने मुरादपुर टेकना निवासी शिकायतकर्ता बिजेंद्र सिंह को कहा कि वे सरकार की सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाकर बकाया बिल का भुगतान करें तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने को कहा।
किसी भी नागरिक को पेयजल खरीदने की नहीं रहेगी आवश्यकता
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय सोनीपत रोड बसंत बिहार एवं अशोक नगर निवासियों की शिकायतों के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित क्षेत्रों में नई सीवर लाइन व पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बदलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बसंत बिहार में कचरा डालने के लिए आज से ही डस्टबिन रखवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवश्यकता अनुसार क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाएं। उन्होंने स्थानीय आर्य चौपाल सेवा समिति की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि नई पाइप लाइन का सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में पानी की लीकेज ठीक होने तक दोनों समय टेंकरों से पानी उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने पारस मोहल्ला निवासी संजय कनोडिया की शिकायत की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला राजस्व अधिकारी से दोबारा मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए।
एनएचएआई के अधिकारी सडक़ों पर गड्ढा को भरवाएं तुरंत, सडक़ किनारे से जल निकासी का करें प्रबंध
कृष्ण लाल पंवार ने भैणी महाराजपुर की सरपंच दर्शना देवी व सांपला निवासी नीरज की शिकायत की सुनवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित स्थानों पर सडक़ में हुए गड्ढा को शीघ्र भरवाएं तथा जल निकासी का स्थाई समाधान करें। सडक़ के साथ बनाए गए नालों की सफाई करवाई जाए। विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा भैणी महाराजपुर के तालाबों से जल निकासी के प्रबंध करवाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा की शिकायत के संदर्भ में कहा कि संबंधित धर्मशाला में कमर्शियल दस गज दुकान पर टैक्स देना होगा तथा शेष भवन के टैक्स को माफ करवा दिया जाएगा। सरकार द्वारा धर्मशाला के जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर परिधि में शामिल गांवों की सूची हो प्रदर्शित
खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बैठक में चांदी टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर क्षेत्र में पडऩे वाले गांवों के टोल टैक्स को माफ करने की मांग के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार से यह पता लगाने को कहा कि मकड़ौली टोल टैक्स एवं डीघल टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर क्षेत्र के गांवों का टोल टैक्स पूरी तरह माफ किया गया है या वे मासिक रियायती पास की सुविधा ले रहे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन दोनों टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर परिधि में स्थित गांवों का टोल टैक्स माफ है तो चांदी टोल टैक्स पर भी ऐसे गांवों का टोल टैक्स माफ करवाया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी डीओ लेटर लिखवाने को कहा। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी टोल टैक्सों पर 20 किलोमीटर की परिधि में शामिल गांवों की सूची चस्पा करें तथा टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी करें। पहचान पत्र के साथ ही कर्मचारी कार्य करें तथा बिना पहचान पत्र कोई भी कर्मचारी टोल टैक्स पर न रहे।
हरियाणा पोंड अथॉरिटी द्वारा 2200 तालाबों का किया जाएगा सुधारीकरण
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें हरियाणा तालाब प्राधिकरण का कार्य सौंपा गया है। प्रदेश में कुल 16 हजार तालाब है तथा इनमें से 6 हजार तालाबों में गाद भरी हुई है। सरकार द्वारा इस वर्ष 2200 तालाबों के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। भैणी महाराजपुर के तालाब को भी तालाब सुधारीकरण कार्य में शामिल किया जाएगा।