Saturday, May 17, 2025
Homeदेशवोटिंग पोलिंग बूथ पर लगाए जायेंगे 2 लाख पौधे

वोटिंग पोलिंग बूथ पर लगाए जायेंगे 2 लाख पौधे

tree planting campaign: उत्तराखंड में मतदाताओं को वातावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से वृहद पौधरोपण व जागरुकता अभियान की शुरुआत होने वाली है. इस अभियान के तहत प्रदेश में दो लाख पौधारोपण किए जायेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देंश पर प्रदेशभर में विश्व पर्यावरण दिवस से वृहद पौधारोपण एवं मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत होगी. अभियान की शुरुआत 5 जून 2025 से शुरु होने वाली है.

tree planting campaign:  पौधारोपण अभियान 5 जून से जुलाई तक 

सचिवालय में इस अभियान की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को अभियान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी  कि मतदाता जागरुकता एवं पौधारोपण अभियान पांच जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से जुलाई माह के अंत तक चलाया जायेगा.

प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 10-10 पौधे लगाए जायेंगे 

प्रदेश में 11,700 से अधिक पोलिंग बूथ है. हर पोलिंग बूथ पर 10-1- पौधे लगाए जायेंगे. अभियान के अंतर्गत  पोलिंग बूथ पर सबसे बुजुर्ग, नए एवं महिला मतदाताओं से पौधरोपण कराया जाएगा. पौधरोपण के बाद उन पौधों की देखभाल के लिए भी संबंधित लोगों से सहयोग लिया जाएगा. बैठक में वन विभाग, उद्यान विभाग, शहरी विकास विभाग, एमडीडीए, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग, पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

एव्री ड्रॉप ऑफ रेन, एव्री वोट काउंट

एसीईओ डॉ. जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को लोकपर्व हरेला के साथ जोड़ते हुए पूरे जुलाई माह तक चलाया जाएगा. जून माह की थीम एव्री ड्रॉप ऑफ रेन, एव्री वोट काउंट और जुलाई की थीम हरेला का संदेश, वोट बने विशेष रखी गई है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular