केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। अब सभी किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी तारीख तय हो चुकी है।
24 फरवरी को होगी 19वीं किस्त जारी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी होगी। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के भागलपुर जाने का कार्यक्रम तय है। वहीं, अब इसका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है जिसके बाद अब बिहार से पीएम मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है।
कृषि उत्पादन बढ़ाने में ‘किसान सम्मान निधि’ का योगदान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। ऐसे किसान जो लघु और सीमांत है विशेषकर उनकी खाद-बीज की जो आवश्यकता होती थी, उसे पूरा करके उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कहां चेक करें भुगतान की स्थिति?
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं।
सरकार की ओर से अपील
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी बैंक डिटेल्स सही रखें और ई-केवाईसी पूरी करवा लें ताकि भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जो किसान अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं, वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।