राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1700 से अधिक चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान की गई। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि डीपीसी की बैठक में 1700 चिकित्सकों की पदोन्नति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। साथ ही, चार अतिरिक्त निदेशक को निदेशक के पद पर पदोन्नति के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में चीफ फूड एनालिस्ट के एक पद पर भी पदोन्नति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में कर्मचारी कल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भी चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में भर्तियों का कार्य मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। साथ ही, कार्मिकों को यथासम्भव समयबद्ध रूप से पदोन्नति प्रदान की जा रही है।