Tuesday, November 25, 2025
HomeदेशBijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने लिया बदला, एनकाउंटर में अभी तक...

Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने लिया बदला, एनकाउंटर में अभी तक 17 नक्सली ढेर, मुठभेड़ अभियान जारी

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 17 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जवान चला रहे हैं।

ये मुठभेड़ गुरुवार सुबह 9 बजे से हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं।

लेकिन अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की ही पुष्टि हुई है। मारे गए 12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए हैं। जहां उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, DRG का एक जवान घायल भी हुआ है।

बता दें कि, इस अभियान में कुल 1100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के CRPF जवानों का भी इस ऑपरेशन में सहयोग रहा। मुठभेड़ का यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है।

दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई।

RELATED NEWS

Most Popular