Friday, November 21, 2025
Homeहरियाणाअधिकारियों काे 15 दिन का समय : नेशनल हाईवे व राज्य मार्गों...

अधिकारियों काे 15 दिन का समय : नेशनल हाईवे व राज्य मार्गों से अवैध कटों को बंद करने और ढाबों से होर्टिंग हटाने के आदेश

कुरुक्षेत्र जिला की उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों से 15 दिनों के अंदर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अवैध होर्डिंग को हटवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्गों से अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करें। अगर इन आदेशों की किसी भी स्तर पर अवहेलना की गई तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जीटी रोड पर जहां-जहां पर ई-लीगल कट हैं उन कटों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ ही डीडीपीओ को आदेश दिए कि खानपुर कोलियां के पास सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालाकों को जागरूक करने के लिए आवश्यक प्रबंध करें तथा एसडीएम शाहबाद को निर्देश दिए कि शाहबाद व लाडवा चौक पर रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध करें और स्वयं सम्बन्धित अधिकारियों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण भी करें।

ब्रेकर लगाने की जगहों का चुनाव किया जाए

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में टेबल टॉप ब्रेकर बनाए जाए, इसके लिए ब्रेकर लगाने की जगहों का चुनाव किया जाए और बकायदा अनुमानित लागत सहित एक प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। इस प्रस्ताव को आला अधिकारियों के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों के सामने भी स्पीड ब्रेकर लगाने के प्रबंध किए जाए। सभी अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेकर आगामी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ सड़कों पर सफेद पट्टी मार्क करवाना सुनिश्चित करे ताकि धुंध में वाहन चालकों को कोई परेशानी ना आए और सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने आईआरएडी पोर्टल के तहत सड़क दुर्घटनाओं को होने वाले हादसों बारे, मार्डन रोड बनाने, अवैध कटों को बंद करने बारे, सड़कों को दुरुस्त करने, स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वाहनों की चेकिंग करने, पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना किए जाने पर चालानिंग के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी सड़कें टूटी हुई है या सड़कों के बीच गड्ढा है, उन्हें भी दुरुस्त किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके। आमजन भी यातायात नियमों की पालना करें, पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं है, अपितु यातायात नियमों की पालना करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

इस अवसर पर थानेसर के एसडीएम एवं आरटीए सचिव कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम विवेक चौधरी, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, निरीक्षक जोगिंद्र सिंह ढुल, मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED NEWS

Most Popular