Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ, कोई भी जाकर योग...

रोहतक में 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ, कोई भी जाकर योग सीख सकता

रोहतक : नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार आयुष विभाग व जिला नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से डबल पार्क मॉडल टाउन में 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया। जिला महिला पतंजलि योग समिति व नव जागृति महिला किसान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में इस अवसर पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक आशीष सांगवान ने बताया कि इस साल के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- महिला सशक्तिकरण के लिए योग और इस शिविर की सार्थकता इसी से साबित हो जाती है कि आज यहां पर 100 से ज्यादा महिलाएं योग सिखने के लिए उपस्थित है।

उन्होंने कहा कि अगर हम योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लें तो हम एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं, जो कि हमारे विकसित भारत के सपने को साकार करने का एक महत्वपूर्ण घटक साबित होगा।

ज्ञातव्य हो कि इस निशुल्क शिविर का आयोजन आम जनमानस में स्वास्थ्य व योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है और यह शिविर प्रतिदिन सुबह 5 से 7 किया जा रहा है। अत: कोई भी शिविर में जाकर योग सीख कर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजू हुड्डा, मिथिलेश हुड्डा, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जगबीर, योग शिक्षिका स्नेह गोयल, समाजसेवी मधुकांत बंसल, कांता बंसल, आशा, योग शिक्षिका कृष्णा, सरोज, शीला, विपुल, हार्दिक, निधि, राजवीर, धन्नो, अंजू, शीला, रामचंद व्र मानसी भी उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular