Wednesday, February 12, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नियंत्रित व शहरी क्षेत्र में अवैध कालोनियों को गिराने का 15...

रोहतक नियंत्रित व शहरी क्षेत्र में अवैध कालोनियों को गिराने का 15 दिन चलाया जाएगा अभियान, बिना अनुमति बने ढाबे भी गिरेंगे

रोहतक  : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध निर्माण को तुरंत गिरवाएं। नियंत्रित व शहरी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों/निर्माणों को गिरवाया जाए तथा अवैध रूप से कालोनी विकसित करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
उन्होंने कहा कि जिला में आगामी 15 दिन लगातार अवैध कालोनियों/निर्माणों को गिराने का अभियान चलाया जाएगा। जिला में अवैध कालोनिया नहीं पनपने दी जाएंगी। पुलिस द्वारा अवैध कालोनी काटने वालों के विरूद्ध दर्ज करवाई गई एफआईआर पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा अधिकारियों के साथ समीक्षा के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय लाढ़ौत चौक पर बाईपास के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध कब्जों का निरीक्षण करने के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी मुकुंद तंवर को निर्देश दिए कि वे ग्रीन बेल्ट से तुरंत अवैध कब्जे हटवाएं। उन्होंने उपमंडलाधीश तथा तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे गोहाना रोड पर स्थित पीर बौधी के पास वक्फ की भूमि की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि इस भूमि पर कोई अवैध अतिक्रमण न हो। इस भूमि पर पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
धीरेंद्र खड़गटा ने इसी बाईपास रोड पर राजीव नगर एक्सटेंशन में अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को गिराने तथा ग्रीन बेल्ट में बनाई गई सडक़ों को तुरंत उखड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट से अवैध रूप से बनाए गए रास्तों को तोड़ा जाए तथा ग्रीन बेल्ट मेनटेन कर पौधारोपण किया जाए। उन्होंने बिना सीएलयू लिए बनाए गए बैक्वेंट हाल को तुरंत गिराने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अवैध कालोनियों में जारी किए गए बिजली कनैक्शन तुरंत काटे जाए तथा बिजली के पोल व तार हटाए जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों में बिजली कनैक्शन के लिए किए गए आवेदनों को तुरंत रद्द करें। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन तार के नीचे किए गए अवैध निर्माण को भी तुरंत गिराया जाए। उन्होंने इस बाईपास के किनारे विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के निर्माण को तुरंत गिरवाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त धीरेेंद्र खड़गटा ने संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ आउटर बाईपास के साथ अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों व निर्माणों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रीन बेल्ट में बनाए गए अवैध रास्तों को तुरंत तोड़े तथा ग्रीन बेल्ट को मेनटेन करते हुए पौधारोपण करवाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश देते हुए कहा कि वे अवैध रूप से किए गए निर्माणों को तुरंत गिरवाए ताकि अन्य जगहों पर अवैध निर्माण व कालोनी विकसित न हो।
धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि राज्य या  राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ बने अवैध ढाबो व भवनों को गिराया जाए तथा एनजीटी के तहत चालान किए जाए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभाग द्वारा दर्ज करवाई गए एफआईआर के मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कारौर रोड तक एनएच के साथ विकसित की जा रही अवैध कालोनियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि वे कारौर रोड पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी को तुरंत तुड़वाए। उन्होंने आईएमटी चौक पर किए जा रहे मिट्टïी भरत के संबंध में जिला नगर योजनाकार को लाईसेंस की जांच करने के आदेश दिए।

अवैध कालोनियों में कोई भी विभाग उपलब्ध न करवाएं जन सुविधाएं

इससे पूर्व उपायुक्त ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी भी विभाग द्वारा अवैध कालोनियों में कोई सुविधा या कनेक्शन जारी नहीं किए जाएंगे। यदि किसी विभाग द्वारा अवैध कालोनियों में सुविधाएं प्रदान की जाती है या कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने नियंत्रित क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों व निर्माणों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी मुकुंद तंवर, डीएसपी रवि खूंडिया, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता मन्निद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, माईनिंग अधिकारी गौतम कुमार, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार सहित एनएच के प्रतिनिधि रोहित सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular