Friday, October 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्यूशन पढ़ने गए 13 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस...

रोहतक में ट्यूशन पढ़ने गए 13 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

Rohtak News : रोहतक के ओमेक्स सिटी से ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे नौवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज का मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहतक की देव कालोनी की रहने वाली कविता ने पुलिस ने को दी शिकायत में बताया मेरी शादी 2005 में गौरव निवासी शास्त्री नगर मेरठ में हुई थी। हमारे पास दो बच्चे एक लड़की कुमुद-18 वर्ष व लड़का प्रणव 13 वर्ष हैं। मेरी और मेरे पति की अनबन होने के कारण मैं लगभग 6 वर्ष से अपने मायके में अपने माता- पिता के साथ अपने बेटे प्रणव के साथ रह रही हूं।

9 अक्टूबर को मेरा बेटा प्रणव उम्र 13 साल ओमैक्स क्लब के पास ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन का समय पूरा होने के उपरान्त मेरा बेटा वापस नहीं आया। इसके बाद मैंने आसपास और कई जगह पूछताछ व तलाश की तो सीसीटीवी फुटेज में मेरा पति गौरव व मेरी बेटी कुमुद वैगन आर गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। मेरे बेटे की तलाश कराई जाए और मेरे पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वहीं इस बारे में आईएमटी थाना के एसएचओ पंकज का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही लड़के को बरामद कर लिया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular