Naxal Enounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है। ये मुठभेड़ सुबह 8 बजे से चल रही है। जिसे इलाके में चल रही है वो महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है। मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की भी खबर है। वहीं, घायल हुए कुछ जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं, आईजी ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।