रोहतक : जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय आदेशानुसार व उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा निर्देशानुसार पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में 2 दिन चले इस युवा संसद कार्यक्रम में नोडल जिला रोहतक के तहत रोहतक व झज्जर के युवाओं ने भाग लिया।
कॉलेज प्राचार्य लोकेश बल्हारा के नेतृत्व में गठित निर्णायक मंडल के द्वारा 10 युवाओं चंचल शर्मा, जतिन, अंकिता पांडे, अंशिका नांदल, वंदिता, सुमन, मंदीप, दक्षिता, भूमिका, दिशा व ईशा का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के लिए किया गया, जो की आगामी 31 मार्च को राज्य विधानसभा में होना प्रस्तावित है ।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में वरिष्ठतम प्राध्यापक अनिल खटकड़, डॉ यशपाल, डॉ सुरेंद्र व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डॉ सतीश कुमार रहे । सत्र में कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपति अवार्ड विजेता हरीश व एमटीएफसी सामाजिक संस्था के निदेशक नरेश ढल ने भी अपने विचारों से युवाओं को ओत प्रोत किया । कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा लोकेश बल्हारा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की।
कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में रिटायर्ड सूबेदार मेजर जयशंकर, कार्यालय सहायक प्रवीण, रितु, शिवम, सोनिया, मंजू, योगेश, अमन, मनोज, अमन, कुलदीप व अनु इत्यादि का विशेष सहयोग रहा । दो दिवसीय कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ विनीता कौशिक के द्वारा किया गया ।