Rohtak News : रोहतक में 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिटी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक बच्ची को पेट दर्द होने के कारण गंभीर हालत में पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड में बच्ची करीब साढ़े तीन माह की गर्भवती निकली। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिजन की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान बच्ची का गर्भपात हो गया। इससे बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी, लेकिन अब हालत में सुधार है। लेकिन अभी मानसिक तौर पर सही नहीं है।
वहीं इस घटना के संबंध में और परिजनों और पुलिस से बातचीत कोशिश करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी जानकारी देते इंनकार कर दिया। पीड़ित के पिता-पिता मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।