Delhi News : जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ( Justice Bhushan Ramkrishna Gavai) ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली।
राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में बुधवार को आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति गवई को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है। जस्टिस गवई का कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को खत्म होगा।
बता दें कि जस्टिस गवई इस पद पर पहुंचने वाले पहले बौद्ध हैं। वह अमरावती जिले के मूल निवासी हैं। गवई के पिता रामाकृष्ण सूर्यभान गवई महाराष्ट्र के दिग्गज नेता थे।