रोहतक। रोहतक में आज फिर सुबह जींद रोड पर टिटौली गांव में ड्रेन नंबर 8 के पास खेतों में एक युवक शव पड़ा मिला है। युवक की बेरहमी से गोली मार कर हत्या की गई है और सिर में गहरे घाव है। शव देखकर लगता है कि हत्यारे उसे किसी कीमत पर जीवित नहीं छोड़ना चाहते थे। हत्या कर शव को खेतों में फेंका गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर टिटौली चौकी से पहले पुलिस पहुंची फिर सदर थाना पुलिस और FSL की टीम को भी बुलाया गया। युवक की शिनाख्त उसके जेब में मिले आधार कार्ड से हुई। मृतक जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव नंदगढ़ निवासी विकास था।
सदर थाना पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस की सूचना पर मृतक विकास के परिजन भी रोहतक पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि जींद रोड के नजदीक ड्रेन नंबर आठ के पास 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। टिटौली चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की। जांच में छाती में गोली लगी मिली।
जेब से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान जींद जिले के जुलाना खंड के गांव नंदगढ़ निवासी विकास के तौर पर हुई। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को मौके पर बुलाया गया। वारदात से परिजन भी सकते में हैं। शव को पीजीआई के डेड हाउस में लाया गया है। पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने परिजनों से अभी तक जो पूछताछ की है उसमे सामने आया है कि विकास पेशे से एक ड्राइवर है जो अधिकतर घर से बाहर ही रहता है। वह पिछले चार पांच दिनों से घर आया हुआ था। विकास ने कुछ लोगो से पैसों का लेन देन रखा हुआ है। दो दिन पहले कोई विकास को दिए उधार पैसे लेने आया था और इस बात पर झगड़ा भी कर रहा था तो विकास ने कहा था कि वह अपनी पगार मिलते ही उसे पैसे लौटा देगा। इसके बाद वह वापिस चला गया था। परिजनों ने विकास के साथ आये कुछ युवकों पर भी अपना शक जताया है जो घर से उसके साथ आये थे। परिजनों ने उनके नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। पुलिस दोनों पहलुओं से केस की जाँच करेगी।
वहीँ दिल्ली बाइपास स्थित जेएलएन नहर में करीब 35- 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना आईएमटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया है। आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।