रोहतक। रोहतक के पटेल नगर में रामलीला ग्राउंड के नजदीक एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत दो दिन पहले हुई बताई जा रही है। मृतक युवक चिंटू घर में अकेला रहता था। आज दोपहर पड़ोसियों को सीढ़ियों पर से खून बाहर आते हुए दिखा और अंदर से काफी बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना चिंटू के नजदीकी परिजनों और पुलिस को दी जिसके बाद आर्य नगर थाना पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके साथ ही मृतक के नजदीकी परिजन भी पहुंच गए।
जांच करने पहुंचे आइओ चांद सिंह ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली थी कि पटेल नगर के एक घर से काफी बदबू आ रही है और सीढ़ियों से काफी खून बाहर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। यहाँ आकर देखा कि घर अंदर से बंद था जिसे कटर मशीन द्वारा गेट को काटा गया। अंदर सीढ़ियों में 28 वर्षीय चिंटू नामक युवक का शव पड़ा हुआ था।
पड़ोसियों ने बताया है कि वह नशे का आदी था। प्राथमिक जाँच में ऐसा लग रहा है कि युवक नशे में सीढ़ियों से गिरा और उसकी मौत हो गई। मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
मौके पर पहुंचे मृतक चिंटू के नजदीकी परिजनों ने बताया कि उन्होंने बुधवार को चिंटू को तब देखा था जब वह राखी बंधवाने के लिए घर पर आया था। चिंटू अकेला रहता था और उसका कोई बहन भाई या माता पिता नहीं है। वह शौरी मार्केट में कपडे की दुकान में लगा हुआ था। वहीँ से उसे नशे की आदत लग गई थी।
ऐसा लगता है क़ी नशे की हालत में ही इसकी मौत हुई है। पड़ोसियों ने भी बुधवार को उसे देखा था उसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। ऐसा भी हो सकता है कि बुधवार रात को ही उसकी सीढ़ियों में गिरने की वजह से जान चली गई हो। चिंटू की एक चचेरी बहन भी है लेकिन अभी वह कहीं बाहर गई हुई है। अब पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।