Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़क हादसे में युवक की मौत, पशु को बचाने के...

रोहतक में सड़क हादसे में युवक की मौत, पशु को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया बाइक सवार

रात होने के कारण किसी ने विजेंद्र को नहीं देखा। वहीं शनिवार सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों ने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल व विजेंद्र को पड़े हुए देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर महम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई।

रोहतक। रोहतक में अवारा पशु की वजह से हुए सड़क हादसे में फिर एक जान चली गई। गांव बेड़वा व फरमाणा मार्ग पर घर जा रहे बिजली कर्मचारी की मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में घायल बिजली निगम के अनुबंधित कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह लोगों ने शव को सड़क किनारे खेतों में पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान गांव बेड़वा निवासी करीब 38 वर्षीय विजेंद्र के रूप में हुई है। जो अनुबंध आधार पर बिजली निगम का कर्मचारी था।

गांव बेड़वा निवासी विजेंद्र रात को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी खत्म करके वापस घर जा रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बीच रास्ते में गांव बेड़वा व फरमाणा के बीच में मोटरसाइकिल के सामने अचानक पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में विजेंद्र का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतर गया। सड़क के किनारे खड़े पेड़ से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में विजेंद्र को गंभीर चोटें आई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। रात होने के कारण किसी ने विजेंद्र को नहीं देखा।

शनिवार सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों ने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल व विजेंद्र को पड़े हुए देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर महम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक विजेंद्र के भाई दलबीर के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। प्राथमिक दृष्टि से लगता है कि रात को पशु को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल की पेड़ से टक्कर हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular