Monday, December 23, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक के डेंटल विभाग में X-ray के लिए नहीं करना पड़ेगा...

PGI रोहतक के डेंटल विभाग में X-ray के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ऐसे मिलेगा सटीक उपचार

संस्थान के डेंटल कॉलेज में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। इसमें कई मरीज दूसरों जिलों व राज्यों से भी आते हैं। कई बार कुछ मरीज ओपीडी समय के बाद पहुंचते हैं और उनके लिए अगले दिन आना आसान नहीं होता।

रोहतक। PGI रोहतक के डेंटल विभाग (PGIDS) के आपातकालीन विभाग में आधुनिक एक्सरे मशीन को शामिल कर लिया है। जल्द ही दूसरी X-ray मशीन विभाग में और आ जाएगी। इसका लाभ यहां ओपीडी के बाद आने वाले गंभीर मरीजों को मिलेगा। मरीजों को अगले दिन ओपीडी खुलने या निजी जांच केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। विभाग ने दुर्घटनाग्रस्त मामलों के लिए अपैक्स धनवंतरी ट्रामा सेंटर में भी एक डेंटल चेयर व एक्सपर्ट की तैनाती कर रखी है।

संस्थान के डेंटल कॉलेज में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। इसमें कई मरीज दूसरों जिलों व राज्यों से भी आते हैं। कई बार कुछ मरीज ओपीडी समय के बाद पहुंचते हैं और उनके लिए अगले दिन आना आसान नहीं होता। कुछ मरीज गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भी पहुंचते थे, इसके लिए आपातकालीन ट्रीटमेंट तो दे दिया जाता था, लेकिन अब एक्सपर्ट से उपचार होगा। यहां आपातकालीन विभाग में लगाई गई एक्सरे मशीन की खास बात है कि यह एक्सरे तुरंत देगी, इसमें फिल्म के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इसका लाभ मौके पर मरीज को मिलेगा।

आपातकालीन विभाग के प्रभारी डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां 25 से 50 मरीज औसतन आते हैं। इनका मौके पर जो भी आवश्यक होता है किया जाता है। अब एक्सरे मशीन की सुविधा मिलने से मरीज का सटीक उपचार होगा। इमरजेंसी विभाग को एक आधुनिक X-ray मशीन मिल गई है। इसमें तुरंत X-ray मिलेंगे, फिल्म के लिए इंतजार नहीं करना होगा। कुलपति से दूसरी X-ray मशीन की भी लगभग अप्रूवल मिल चुकी है।

PGIDS प्रिंसिपल डाॅ. संजय तिवारी ने कहा कि जल्द ही दूसरी X-ray मशीन भी विभाग में आ जाएगी। यहां आने वाले मरीज को उपचार के लिए अगले दिन का इंतजार नहीं करना होगा। हमें जो भी कमी मिलती है, उसका समाधान करते हैं। जरूरत को देखते हुए एक डेंटल चेयर ट्रामा सेंटर में भी है। विभाग में जांच से लेकर सर्जरी करने तक की सुविधा आपातकालीन विभाग में है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular