राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सोनीपत जिले के पहलवानों ने पदक जीतकर नाम रोशन किया है। ग्रीको रोमन वर्ग में अंकित गुलिया ने स्वर्ण व प्रवीण ने रजत पदक जीता है। 16 से 18 अगस्त तक रोहतक एमडीयू में हुई।
अखाड़ा संचालक संजीत ने बताया कि गांव जुआं अंकित गुलिया व प्रवीण ने प्रतियोगिता प्रति के ग्रीको रोमन वर्ग में प्रतिभागिता की थी। पहलवानों ने बेहतरीन दांव पेच का प्रदर्शन किया। दोनों पहलवान करीब छह साल से गांव स्थित जुआं अखाड़ा में अपनी प्रतिभा को तराश रहे हैं। अंकित गुलिया ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली के पहलवान को 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
प्रवीण ने प्रतियोगिता में 60 किलो भार वर्ग के फाइनल में तेलंगाना के पहलवान से 10-2 से हारकर दूसरे स्थान पर रहे। नेवी टीम के मुख्य प्रशिक्षक कुलदीप सिंह, रेलवे टीम के प्रशिक्षक राजबीर छिकारा, आर्मी के पूर्व मुख्य प्रशिक्षक बलवंत छिक्कारा, प्रशिक्षक डालमिया, रविंद्र छिक्कारा, सुनील करेवड़ी, वीरेंद्र छिक्कारा, विक्की छिक्कारा, अशोक जाजी, सरपंच विनोद व सुरेंद्र ने बधाई दी।