Tuesday, April 16, 2024
Homeदुनियादुनिया के सबसे अमीर कुत्ते और बिल्ली, 4 हजार करोड़ रुपए का...

दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते और बिल्ली, 4 हजार करोड़ रुपए का मालिक कुत्ता और 830 करोड़ रुपए की मालकिन बिल्ली

Richest Pets in the World: इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है। लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी पालतू जानवर हैं जो करोड़ों रुपए के मालिक है। आज हम आपको ऐसे ही कुत्ते और बिल्ली के बारें में बताने जा रहे हैं जहां कुत्ता 4 हजार करोड़ रुपए का मालिक है और बिल्ली 830 करोड़ रुपए की मालकिन है।

Richest Pets in the World: इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है। लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी पालतू जानवर हैं जो करोड़ों रुपए के मालिक है। आज हम आपको ऐसे ही कुत्ते और बिल्ली के बारें में बताने जा रहे हैं जहां कुत्ता 4 हजार करोड़ रुपए का मालिक है और बिल्ली 830 करोड़ रुपए की मालकिन है।

अमेरिकी मैगजीन रोलिंग स्टोन के मुताबिक,  जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता ‘गंतर VI’दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर है। ‘गंतर VI’ आज के दौर में 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़ रुपये) की संपत्ति का मालिक है। इसका मालिकाना हक इटली की मीडिया कंपनी Gunther Corporation के पास है। ‘गंतर VI’ का दादा Gunther III जर्मनी की काउंटेस Karlotta Leibenstein का पसंदीदा pet था। जब  साल 1992 में Leibenstein का निधन हुआ तो वह अपने डॉग के लिए आठ करोड़ डॉलर की मिल्कियत छोड़ गई थीं। Gunther Corporation ने इसे 50 करोड़ डॉलर तक पहुंचा दिया है।

नाला नाम की बिल्ली के पास 830 करोड़ रुपए की दौलत है। इस इंस्टाग्राम पर इस बिल्ली के 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यह दुनिया में दूसरी सबसे अमीर कैट है। उसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है। यह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली कैट है। यह दुनिया में दूसरा सबसे अमीर पेट है।

ऑलीविया बेंसन नाम की एक और बिल्ली है जिसकी मालकिन पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट है। यह बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन है। ऑलिविया बेंसन दुनिया के सबसे अमीर जानवरों की सूची में तीसरे नंबर पर है। इस बिल्ली के खुद के कई ब्रांड हैं।

अमेरिका की टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती ओपरा विन्फ्रे के पास 5 पालतू कुत्‍ते हैं। इन कुत्तों के नाम सैडी, सनी, ल्यूक, लॉरेन और लैला हैं। ये सभी कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इनमें से हर कुत्ते का अपना खुद का ट्रस्ट फंड भी है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular