Thursday, November 21, 2024
Homeस्वास्थ्यविश्व निमोनिया दिवस : सांस अभियान का शुभारंभ, आशा वर्कर घर-घर जाकर...

विश्व निमोनिया दिवस : सांस अभियान का शुभारंभ, आशा वर्कर घर-घर जाकर 5 वर्ष तक बच्चों की करेगी स्क्रीनिंग

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) के अवसर मंगलवार को सांस अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन  डा. रेणु चावला द्वारा जिला नागरिक अस्पताल कैथल से किया गया। सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला ने बताया कि निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु (01-05 वर्ष) को कम करने के उद्देश्य से, हरियाणा सरकार द्वारा सांस अभियान चलाया गया है, जोकि 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के दौरान आशा वर्कर घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों की स्क्रीनिंग करेगी। संदिग्ध बच्चों को पड़ताल करके उन्हें उचित इलाज हेतू उच्च अस्पताल में रेफर किया जाएगा तथा सभी सरकारी अस्पतालों में निमोनिया के मरीजों की विशेष देखभाल की जाएगी।

 उन्होंने बताया कि जन्म से लेकर 5 वर्ष तक बच्चों की होने वाली मृत्यु में निमोनिया मुख्य कारण है, जिसे टीकाकरण के द्वारा काफी हद तक कम किया जा सकता है। निमोनिया की रोकथाम ब्लू स्वास्थ्य विभाग में PCV (Pneumonia Conjugate Vaccine) से टीकाकरण किया जा रहा है। निमोनिया रोधक पी.सी.वी. इंजेक्शन की पहली डोज आधा माह पर दूसरी डोज साढ़े 3 माह पर तथा बूस्टर डोज 9 माह पर लगाया जाता है। आशा वर्कर द्वारा घर-घर जाकर पीसीवी टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची तैयार करके, उनका टीकाकरण करवाया जाएगा तथा निमोनिया के लक्षणों तथा उसके घरेलू उपचार बारे भी बताया जाएगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला  द्वारा सभी जिला वासियों से अपील की गई कि वह जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक सर्दी के मौसम में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें, निर्धारित समय पर निमोनिया रोधक पी.सी.वी. टीकाकरण करवाएं तथा निमोनिया के लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सीय सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें।

 इस अवसर पर डॉ. सचिन माण्डले, डॉ. अजय शेर, दिनेश कन्सल, डॉ.नवराज सिंह, डॉ.अनिल अग्रवाल, डॉ. आरडी चावला तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

निमोनिया के मुख्य लक्षण       

सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने बताया कि निमोनिया के मुख्य लक्षण बच्चों द्वारा खाना पीना न कर पाना, तेज बुखार, सांस लेते समय छाती का नीचे धंसना, खांसी और जुकाम, तेज सांस, झटके आना, सुस्ती व अधिक नींद आना होते है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular