रोहतक। रोहतक में पुलिस ने स्नेचरों को पनाह देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने 18 जुलाई को सवा घंटे मे स्नैचिंग की 3 वारदातो को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। महिला आरोपी को पेश अदालत कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई को सुबह के समय करीब सवा घंटे मे मोटरसाइकिल सवार चार युवको ने स्नैचिंग की 3 वारदातो को अंजाम दिया। अज्ञात युवको ने थाना अर्बन एस्टेट के एरिया से दो मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन व थाना शिवाजी कॉलोनी के एरिया से पट्रोल पंप पर सैल्समैन से रुपये छीने। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियो के खिलाफ थाना अर्बन स्टेट मे स्नैचिंग के दो व थाना शिवाजी कॉलोनी मे एक मामला दर्ज किया गया।
20 जुलाई को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले चार आरोपी संजय उर्फ संजू, आशीष उर्फ आशी, जतिन व हिमांशु उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया गया। मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि आरोपी वारदातो को अंजाम देने के बाद पावर हाउस कच्चा चमारिया निवासी रेखा के पास शरण ली हुई थी। 4 अक्टूबर को पुलिस टीम ने आरोपी रेखा को गिरफ्तार किया गया है।
ये वारदातें कबूली
1. आरोपियो ने सुबह करीब 4 बजे पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी आजादगढ रोड के नजदीक लौहे के औजार से वार कर आशीष नामक युवक से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
2. सेक्टर 2-3 मार्केट के पास राजेश नामक युवक का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देकर राजेश से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
3. चारों आरोपियो ने करीब 5.15 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव करौथा के नजदीक स्थित एचपी पट्रोल पंप पर पट्रोल डलवाने के बहाने से सैल्समैन को पकडकर सैल्समैन मुकेश की जेब से करीब 9500/- रुपये छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश पर एक युवक ने देसी कट्टे से कंधे पर वार किया व धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गये।