आज के दौर में स्कैमर ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। बीते दिनों ही पुणे के रहने वाले एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई। कूरियर स्कैम के जरिए इस इंजीनियर को 4.7 लाख रुपए गंवाने पड़े। दरअसल, स्कैमर ने आधार कार्ड की जानकारी को इस्तेमाल कर उसके साथ इतना बड़ा स्कैम किया।
कैसे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ व्यक्ति
इस इंजीनियर को सुबह 10 बजे अनजान नंबर से कॉल आया। जब उसने कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले शख्स ने दावा किया कि उसे आधार क्रेडेंशियल्स के अंतर्गत मोबाइल हैंडसेट और पासपोर्ट वाला एक कूरियर ताइवान भेजा गया था। फिर व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
ये स्कैम एकदम सही लगे, इसके लिए स्कैमर ने चालाकी से व्यक्ति को क्राइम ब्रांच के कथित पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से कनेक्ट करना निर्देश दिया। व्यक्ति को इस नकली डीसीपी के साथ वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया गया। इससे उसे ज्यादा डर लगने लगा।
ये भी पढ़ें-100 करोड़ की इस सैंडल को पहनने के लिए बेताब हैं लेडीज
जब व्यक्ति को लगा कि वो बिना बात के फंस सकता है तो उसने स्कैमर्स की सारी बात मानना शुरू किया। उसने स्कैमर्स को दो अलग-अलग बैंक अकाउंट में 4.7 लाख रुपये की बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। हालांकि, व्यक्ति को यह गलत लगा और उसे यह भी लगा कि उसके साथ स्कैम हो गया है। इस स्कैम की जानकारी उसने तुरंत पुणे पुलिस को दी। पुलिस उन अकाउंट्स में से एक को फ्रीज करने में कामयाब रही। इसमें उसने 3 लाख रुपये जमा किए थे।
आप भी स्कैम से बचने के लिए इन बातों को ध्यान रखें-
- इन दिनों इस तरह के स्कैम्स बहुत ज्याद बढ़ने लगे हैं। लोगों को कॉल कर धमकाया जाता है। नकली डीसीपी, एसपी बनकर लोगों को डराया जाता है। फिर उन्हें बातों में फंसाकर पैसा लूटा जाता है।
- किसी भी तरह के अंजान नंबर पर भरोसा न करें। अगर आपको लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर ब्रांच को दें।
- किसी भी तरह के अंजान कॉल या मैसेज पर किसी भी तरह की निजी जानकारी न दें।
- किसी भी बिना सोचे समझे या डर में पैसा ट्रांसफर भी न करें।
- किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये लिंक आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली कर सकते हैं।